IND vs WI: भारतीय टीम में हो सकती है रिंकू और यशस्वी की एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

Updated: Mon, Jun 12 2023 16:21 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अब भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो युवा बल्लेबाज़ों को शामिल किया जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को उनके आईपीएल में किए गए धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा भी बनाया गया था। यशस्वी इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय सीनियर टेस्ट टीम का हिस्सा थे।

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। यशस्वी ने टूर्नामेंट में आरआर के लिए 14 मैचों में 48.08 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन ठोके थे। जायसवाल ने आईपीएल 2023 में एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े थे जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर का खिताब भी मिला। दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए 59.25 की औसत से 474 रन बनाए।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अब भारतीय टीम लगभग एक महीने लंबे ब्रेक पर है। यानी भारतीय क्रिकेटर्स बिल्कुल भी एक्शन में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि इससे पहले भारतीय फैंस को WTC फाइनल में मिली हार के बाद काफी दुख हुआ है। लेकिन भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अब इंडियन टीम अगले WTC साइकल के लिए पूरी तरह तैयार रहे और वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराकर सफर की शानदार शुरुआत करे। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को होगा, वहीं 27 जुलाई से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें