KKR है तैयार! IPL 2025 से पहले Intra-Squad मैच में इन 5 खिलाड़ियों ने अपनी बैटिंग से मचाई तबाही
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए सभी टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इसी बीच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बीते रविवार, 15 मार्च को एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें 35.4 ओवर में कुल 431 रन और 8 विकेट गिरे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के टॉप-5 पांच बल्लेबाज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो कि आगामी आईपीएल सीजन में KKR के लिए बैट से तबाही मचाते नज़र आएंगे।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि केकेआर के पूरे स्क्वाड से इंट्रा-स्क्वाड मैच के लिए दो टीमों को बनाया गया था जिसमें से एक 'टीम गोल्ड' थी और एक 'टीम पर्पल'। अब बात करते हैं इस मुकाबले में सबसे धुआंधार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की जो कि कोई और नहीं, केकेआर के सुपर स्टार रिंकू सिंह हैं।
ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ केकेआर के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करता है और फिनिशर की भूमिका निभाता है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले अपने फॉर्म में होने के पूरे संकेत दे दिए थे। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच में उन्होंने महज़ 33 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली है। इतना ही नहीं, रिंकू के साथी फिनिशर यानी आंद्रे रसेल भी अपने बैट से तूफान उठाने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने तो महज़ 23 बॉल पर नाबाद 59 रन ठोक डाले।
बात करें अगर टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर की तो उन्होंने भी गेंदबाज़ों पर कोई रहम नहीं दिखाया और अभ्यास मैच में सिर्फ 25 बॉल पर 61 रन ठोकते हुए भयंकर तूफानी पारी खेली। इसी बीच केकेआर के नए विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक का भी दम देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि IPL 2025 में सुनील नरेन के साथ क्विंटन डी कॉक ही नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआती करते नज़र आ सकते हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मेगा ऑक्शन में नाइट राइडर्स ने 25 साल के यंग विकेटकीपर बैटर लवनिथ सिसोदिया को भी टीम में जोड़ा है जिन्होंने प्रैक्टिस मैच में सिर्फ 24 बॉल पर 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी को इम्प्रेस किया। ऐसे में हो सकता है कि वो भी केकेआर के लिए आगामी सीजन में कुछ मैच खेलते नज़र आएं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस हाई स्कोरिंग मैच के रिजल्ट की तो टीम गोल्ड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम पर्पल ने सिर्फ 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। यानी उन्होंने ये मैच 26 बॉल और 6 विकेट रहते जीता।