WATCH: कैसे मारा 100 मीटर लंबा छक्का ? रिंकू सिंह ने बता दिया सीक्रेट

Updated: Sat, Dec 02 2023 11:23 IST
Image Source: Google

भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। 

टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इन दो छक्कों में से एक छक्का तो 100 मीटर लंबा था और मैच के बाद रिंकू से पूछा भी गया कि आखिर उन्होंने इतना लंबा छक्का मारने की ताकत कहां से जुटाई।

 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाने का राज खोलते हुए कहा कि वर्कआउट करना और अच्छा खाना उनके लिए काफी अहम रहा है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनमें कुछ प्राकृतिक शक्ति भी है। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर जितेश शर्मा के साथ बातचीत में रिंकू ने कहा, “तुम्हें तो पता ही है कि मैं तुम्हारे साथ जिम करता हूं, अच्छा खाता हूं। मुझे वजन उठाना भी पसंद है, इसलिए मेरे अंदर प्राकृतिक शक्ति है।'' रिंकू के इस जवाब का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए खिलाड़ी होने के बावजूद, रिंकू क्रीज पर पूरी तरह से कमांड में दिखे हैं और फिर चाहे वो मैच फिनिश करना हो या पारी को संभालना है, उन्होंने दोनों काम बखूबी करके दिखाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो बड़े मंच पर खेलने के दबाव से कैसे निपट रहे हैं, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जवाब दिया, “मैं काफी समय से खेल रहा हूं और पिछले 5-6 वर्षों से आईपीएल का भी हिस्सा रहा हूं। आत्मविश्वास तो है। मैं खुद का समर्थन करता हूं और जितना संभव हो सके खुद को शांत रखने की कोशिश करता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें