रिंकू सिंह ने बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को जवाब, टी-20 से बाहर किए जाने के बाद 240 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Updated: Fri, Dec 05 2025 15:28 IST
Image Source: Google

बुधवार, 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भारत की टीम का ऐलान किया गया, लेकिन इस बार रिंकू सिंह का नाम टीम से गायब था। रिंकू को टीम से बाहर किए जाने पर कई क्रिकेट पंडितों और फैंस ने हैरानी जताई, क्योंकि उन्हें एशिया कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ में ज्यादा मौके नहीं मिले थे।

हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद रिंकू ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया। रिंकू ने चंडीगढ़ के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 240 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू ने दो छक्के और उतने ही चौके लगाए।

रिंकू पारी के 19वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा, रिंकू ने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और मनन वोहरा तथा गौरव पुरी के दो महत्वपूर्ण कैच पकड़े, जिससे चंडीगढ़ सिर्फ 172 रन ही बना सका और उनकी टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की। रिंकू सिंह बेशक टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं लेकिन उनके लिए ये जरूरी है कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावा ठोक सकें।

बता दें कि रिंकू की पिछली कुछ टी-20 पारियां खास असर नहीं छोड़ पाईं, लेकिन ये अभी तक साफ नहीं हो पाया कि उन्हें टीम से बाहर करने का कारण फॉर्म था या व्यक्तिगत कारण। इसके अलावा, सेलेक्टर्स का ये भी मानना हो सकता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के बजाय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने का मौका दिया जाए, ताकि वो ज्यादा गेम टाइम पा सकें। गौर करने वाली बात ये है कि रिंकू सिंह को एशिया कप के फाइनल में प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, हालांकि वो सिर्फ विनिंग रन बनाने में सफल हुए थे। इसके बाद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बारिश की वजह से उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें