W-W-W: BPL में इस 22 साल के गेंदबाज का कहर, आखिरी ओवर में हैट्रिक चटकाकर रचा इतिहास; देखें VIDEO
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025-26) में बांग्लादेश के 22 साल के युवा गेंदबाज़ रिपन मोंडल ने गेंद से गदर मचा दिया। आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर उन्होंने सनसनीखेज़ हैट्रिक चटकाई। ढाका कैपिटल्स की पारी इसी ओवर में सिमट गई और रिपन की इस शानदार गेंदबाज़ी ने सभी का ध्यान खींचा।
BPL 2025-26 सीज़न के 24वें मैच में सोमवार (12 जनवरी) को राजशाही वॉरियर्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ रिपन मोंडल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ढाका कैपिटल्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में रिपन ने हैट्रिक लेकर न सिर्फ मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया, बल्कि टूर्नामेंट में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका कैपिटल्स की टीम जब 131/7 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी, तब कप्तान ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी 22 साल के रिपन मोंडल को सौंपी। 19.4 ओवर की गेंद पर सब्बीर रहमान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर शरीफी ने भी हवा में शॉट लगाया और कवर पर कैच थमा बैठे। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को तब तक अंदाज़ा हो चुका था कि कुछ बड़ा होने वाला है।
इसके बाद आखिरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने फ्रंट लेग निकालकर जोरदार शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे और गेंद सीधे स्टंप्स में जा लगी। इसी के साथ रिपन मोंडल ने शानदार हैट्रिक पूरी की और 131 रन पर ही ढाका कैपिटल्स की पारी का अंत कर दिया।
VIDEO:
यह BPL 2025-26 सीज़न की तीसरी हैट्रिक रही। इससे पहले मेहदी हसन राणा और मृत्तुंजय चौधरी यह कारनामा कर चुके हैं, और अब रिपन मोंडल भी इस खास सूची में शामिल हो गए हैं। रिपन ने अपने स्पेल में 3 विकेट 30 रन देकर झटके। वहीं, रिपन मोंडल की यह हैट्रिक BPL इतिहास की 11वीं हैट्रिक रही, जिसे अब तक कुल 10 गेंदबाज़ हासिल कर चुके हैं। इस मामले में सिर्फ मृत्तुंजय चौधरी ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो ढाका कैपिटल्स के इस 132 रन के छोटे लक्ष्य को राजशाही वॉरियर्स ने 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजशाही वॉरियर्स के लिए तंजाद हसन ने 43 गेंदों में 76 की जबरदस्त पारा खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।