AUS vs IND : सिडनी टेस्ट में कंगारूओं ने चली बड़ी चाल, 'बाउंसर अटैक' से किया दो खिलाड़ियों को घायल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दो बहुत बड़े झटका लग चुके हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए और दोनों ही फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। दूसरी पारी में रिषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन सुबह से ही भारतीय बल्लेबाजों पर बाउंसर अटैक करना शुरू कर दिया और इसका असर दो सेशन खत्म होते-होते दिखाई भी देने लगा। कंगारूओं के आग उगलते बाउंसर्स ने हर बल्लेबाज को तंग किया और कुछ खिलाड़ी तो चोटिल भी हो गए।
पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और अब उन्हें टीम डॉक्टर के साथ स्कैन के लिए भेजा गया है। हालंकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा या नहीं। पंत को पैट कमिंस की गेंद कोहनी पर लगी थी।
Another Injury Scare For Team India