अपनी गलती ना मानकर अंपायर से भिड़ गए ऋषभ पंत, गिलक्रिस्ट बोले- 'लगना चाहिए जुर्माना'
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बेशक लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर दो पॉइंट्स हासिल कर लिए लेकिन इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत की एक हरकत के चलते उन्हें काफी फटकार पड़ रही है। शुक्रवार को खेले गए इस मैच के दौरान पंत लखनऊ सुपरजायंट्स की बैटिंग के दौरान डीआरएस कॉल को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर के साथ भिड़ गए।
ये घटना एलएसजी की पारी के चौथे ओवर में हुई जब इशांत शर्मा ने लेग साइड पर देवदत्त पडिक्कल को गेंद फेंकी। मैदानी अंपायर ने वाइड का इशारा किया लेकिन पंत ने इसे रिव्यू करने का इशारा कर दिया। रीप्ले से पता चला कि ये वाइड बॉल ही थी, लेकिन पंत काफी हैरान-परेशान थे और उनका कहना था कि उन्होंने रिव्यू मांगा ही नहीं था। इसके बाद जब रिप्ले देखा गया तो साफ देखा जा सकता था कि पंत ने रिव्यू का इशारा किया था। ऐसे में उनका अंपायर से बहस करना किसी की समझ से परे था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अंपायर के साथ हुई उनकी बहस के चलते पंत को फटकार लगाई है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि पंत की इस हरकत के लिए उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए, गिलक्रिस्ट ने स्थिति से निपटने में विफल रहने के लिए अंपायर की भी आलोचना की। क्रिकबज्ज़ पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा, "मैंने आज रात एक और उदाहरण देखा जहां अंपायरों को खेल पर बेहतर नियंत्रण रखने की जरूरत है और ये किसी भी प्रारूप में है। उन्हें बस चीजों को आगे बढ़ाने में बेहतर काम करना है। इस बात पर विवाद था कि क्या ऋषभ ने इसका रिव्यू मांगा था। ठीक है, वहां रिव्यू कॉल पर ग़लतफ़हमी थी, लेकिन वो वहीं खड़े रहे और इस बारे में 3-4 मिनट तक बात की, मेरा मानना है कि चाहे ऋषभ कितनी भी शिकायत कर रहा हो या कोई अन्य खिलाड़ी शिकायत कर रहा हो, अंपायरों को बस ये कहना चाहिए। ये बात यहीं खत्म हो गई है और जल्दी से आगे बढ़ें, लेकिन अगर वो बात करना जारी रखता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।"
वहीं, इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी और डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की 6 मैचों में दूसरी जीत थी। वहीं, लखनऊ की 5 मैचों में ये दूसरी हार थी। इसके साथ ही ये आईपीएल में दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत भी है।
Also Read: Live Score