Rishabh Pant ने 39 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, धोनी के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

Updated: Thu, Sep 19 2024 12:40 IST
Image Source: Twitter

Rishabh Pant MS Dhoni: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया।   पंत ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए और हसन महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी के दौरान पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। 

पंत भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस पहले यह कारनामा सिर्फ एमएस धोनी ने किया था। धोनी ने तीनों फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए उन्होंने 17092 रन बनाए थे।

बता दें कि पंत 634 दिन पंत टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते हुए लंबे समय वह क्रिकेट से दूर रहे और अब इस सीरीज से उन्होंने भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मैदान के 90 साल के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इससे पहले ऐसा साल 1982 में इंग्लैंड ने किया था।

बांग्लादेश का पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ और कप्तान  रोहित शर्मा (6) और विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) 34 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद यशस्वी जायसवाल औऱ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रन क साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें