Rishabh Pant ने हेडिंग्ले में तोड़ा MS Dhoni का बवाल रिकॉर्ड, Virat Kohli की अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का भी बन गए हिस्सा

Updated: Wed, Jun 25 2025 12:49 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट (ENG vs IND 1st Test) में शानदार प्रदर्शन करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोनों ही इनिंग में सेंचुरी ठोकी, हालांकि इसके बावजूद वो विराट कोहली (Virat Kohli) की एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए पूरे 3 कैच पकड़े जिसके बाद अब वो इंग्लैंड में बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक डिसमिसल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ऋषभ पंत ने 19 टेस्ट इनिंग में 37 डिसमिसल करते हुए ये कारनामा किया है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा जिनके नाम 19 टेस्ट इनिंग में 36 डिसमिसल दर्ज हैं।

विराट की अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ ने टीम इंडिया के लिए दोनों ही इनिंग में शतकीय पारी (134 रन और 118 रन) खेली, हालांकि इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए।

यही वज़ह है अब ऋषभ पंत दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के साथ एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल, वो भारत के ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा, लेकिन फिर भी टीम मैच हार गई। इस लिस्ट में विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली भी शामिल हैं।

ये भी जान लीजिए कि पंत ने अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में अब तक 44 मैचों की 77 पारियों में 8 सेंचुरी ठोकी है जिसमें से पांच शतक टीम के हारे हुए मुकाबलों में आए हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी इनिंग में 371 रन बनाने का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 82 ओवर में लक्ष्य हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने अपनी दोनों इनिंग में 471 रन और 364 रन बनाए। वहीं इग्लैंड ने 465 रन और 373/5 रन जड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें