ENG vs IND 2nd Test: टूट जाएगा विराट रिकॉर्ड, एजबेस्टन टेस्ट में धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Rishabh Pant

Updated: Mon, Jun 30 2025 15:00 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धमाल मचाकर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ऋषभ पंत अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 29 रन भी बना लेते हैं तो वो ऐसा करते हुए एजबेस्टन के मैदान पर अपने 232 रन पूरे करे लेंगे और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बतौर भारतीय इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं जिन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 4 इनिंग खेलते हुए 231 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं, जिनके नाम 6 पारियों में 216 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद यहां तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिन्होंने सिर्फ 2 इनिंग में एजबेस्टन में 203 रन जड़ने का कारनामा किया।

इसके अलावा ऋषभ पंत के पास बतौर भारतीय इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ने का मौका है। फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम इंग्लैंड में 5-5 टेस्ट शतक दर्ज हैं, अगर पंत के बैट से एजबेस्टन टेस्ट में एक और शतक निकलता है तो वो इंग्लैंड में अपने 6 टेस्ट शतक पूरे करते हुए इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट को पीछे छोड़ देंगे।

इंग्लैंड में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

राहुल द्रविड़ - 37 इनिंग में 7 शतक

सचिन तेंदुलकर - 53 इनिंग में 7 शतक

मोहम्मद अज़हरुद्दीन - 24 इनिंग में 6 शतक

ऋषभ पंत - 23 इनिंग में 5 शतक

चेतेश्वर पुजारा - 49 इनिंग में 5 शतक

विराट कोहली - 50 इनिंग में 5 शतक

इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें