ऋषभ पंत कैसे कर सकते हैं फॉर्म में वापसी, AUS के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बताया

Updated: Wed, Mar 25 2020 21:04 IST
Twitter

नई दिल्ली, 25 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग का मानना है कि भारत के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत में बेहतरीन प्रतिभा है और वह दिमागी कोच की मदद से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पंत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और इसी कारण वह सीमित ओवर टीम में लोकेश राहुल से अपनी जगह गंवा चुके हैं।

पंत को हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला था लेकिन वह विफल रहे थे।

हॉग ने ट्विटर पर बुधवार को प्रशंसकों से बात की जहां उनसे पूछा गया कि पंत कैसे एक सर्वश्रेष्ठ कीपर बन सकते हैं ।

हॉग ने कहा, "जब पंत क्रीज पर आते हैं, मैं टीवी चालू कर लेता हूं। वो इंटरटेनर हैं। उनके साथ मुद्दा यह है कि वह अधिक ही प्रतिभा के धनी हैं और इसी कारण समझ नहीं पाते कि क्या करें। दिमागी कोच की मदद से वह इससे पार पा सकते हैं। यह सिर्फ उनके दिमाग में है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें