VIDEO: क्या Rishabh Pant की होगी CSK में एंट्री?, सुरेश रैना हिंट देकर बोले- 'कोई तो पीला कलर पहनने वाला है'

Updated: Fri, Nov 01 2024 12:43 IST
Rishabh Pant Could Join Chennai Super Kings In IPL 2025

IPL 2024 में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई की और काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। हालांकि इसके बावजूद आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है और अब ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में नज़र आने वाले हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, जियो सिनेमा पर बात करते हुए सुरेश रैना ने दुनिया को ये बताया कि हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की आपस में मुलाकात हुई। यहां सुरेश रैना ने ये हिंट भी दिया कि आने वाले समय में फैंस को कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है और ऋषभ पंत की एंट्री चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हो सकती है।

सुरेश रैना बोले, 'मैं दिल्ली में धोनी भाई से मिला था। वहां पर ऋषभ पंत भी थे। तो कहीं ना कहीं मुझे लग रहा है कि कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है। आपको पता चलने वाले है, कोई ना कोई तो पीला कलर पहनने वाला है।' आपको बता दें कि बीते समय में कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया गया है कि सीएसके ऋषभ पंत के नाम पर दिलचस्पी दिखा रही है ऐसे में ये हो सकता है कि वो मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी रकम खर्च करने को तैयार नज़र आए।

ये भी जान लीजिए कि रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन वो उन्हें कैप्टेंसी ऑफर करने के हक में नहीं थे, जिस वजह से उनके बीच समझौता नहीं हो सका। यही वजह है आईपीएल 2025 के लिए उन्होंने अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है। ऐसे में अब वो 73 करोड़ के पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), रविंद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), और एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसके बाद अब उनके पास मेगा ऑक्शन के लिए 55 करोड़ का पर्स बचा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें