कहीं ये पोस्ट भी उर्वशी के लिए तो नहीं, विवाद के बीच ऋषभ पंत का एक और जवाब

Updated: Sun, Aug 14 2022 12:35 IST
Image Source: Google

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी गहमागहमी चल रही है। उर्वशी के इंटरव्यू से शुरू हुए इस विवाद में अब तक काफी कुछ हो चुका है। माहौल इतना गर्म हो गया कि उर्वशी ने पंत को "छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए" वाला कमेंट तक कर दिया जिसके बाद पंत ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की और ऐसा माना जा रहा है कि ये पोस्ट भी उर्वशी के लिए ही है।

ये विवाद तब शुरू हुआ था जब अभिनेत्री ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया। उन्होंने मिस्टर 'आरपी' का नाम लेते हुए इस पूरे किस्से को सुनाया। इस दौरान उर्वशी ने ऋषभ पंत का पूरा नाम लेने से इनकार कर दिया लेकिन वो जिस मिस्टर आरपी की बात कर रही थीं, फैंस का मानना है कि वो ऋषभ पंत ही हैं।

उर्वशी के इंटरव्यू के बाद पंत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी भड़ास निकाली और कहा कि लोग फेमस होने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। इसके बाद उर्वशी ने फिर सोशल मीडिया पर पलटवार किया और पंत को कहा कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। अब इस विवाद में पंत की तरफ से एक नया पोस्ट सामने आया है जिसे फैंस उर्वशी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पंत ने इस स्टोरी को भी कुछ ही देर में हटा दिया लेकिन फैंस ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया।

पंत ने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, "जो आप नियंत्रित नहीं कर सकते उस पर जोर न दें।" पंत की इस स्टोरी को फैंस उर्वशी से जोड़कर देख रहे हैं और उर्वशी को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, अब आगे इस मामले में क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल उर्वशी और पंत दोनों ही पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें