ऋषभ पंत ने 40 रन पर OUT होकर भी बनाया रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
India vs Australia 5th Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरूआत लेकिन उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सके। पंत ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 40.82 की स्ट्राईक रेट से 40 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंत अपना विकेट गवा बैठे।
इस पारी के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। पंत ने 43 टेस्ट की 74 पारियों में 69 छक्के जड़ लिए हैं। उनके अलावा तेंदुलकर और रविंद्र जडेजा ने भी 69-69 छक्के जड़े हैं। पंत ने ब्यू वेबस्टर द्वारा डाले गए पारी के 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने यह कारनामा किया।
पंत से आगे इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (88) और एमएस धोनी (78) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब ऑस्ट्रेलिया में 11 छक्के हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा (10) को पीछे छोड़ा।
बता दें कि इस सीरीज के पांच टेस्ट की आठ पारियों में 24.25 की औसत से 194 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने संयम दिखाया, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।