'फायर समझे थे, पंत तो फ्लॉवर निकला', बनाए सिर्फ 52 के स्ट्राइक रेट से रन (VIDEO)

Updated: Wed, Feb 09 2022 14:45 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी शायद किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी और ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत आए।

पंत को ओपनिंग भेजने का फैसला सही था या गलत, ये हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन जब फैंस को पंत की झलक ओपनिंग में दिखी तो करोड़ों भारतीय फैंस को एक बात की उम्मीद थी कि उनके बल्ले से तेज़तर्रार रन निकलेंगे। अपनी पारी की पहली गेंद से ही पंत अपने स्वभाव के उलट खेले और नतीजा ये रहा कि जब वो आउट हुए तो वो सिर्फ 52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर आउट हो गए।

पंत ने ओडेन स्मिथ की गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले। कुल मिलाकर अगर पंत की इस पारी को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि जब पंत ओपनिंग के लिए आए थे तो भारतीय फैंस ने उन्हें फायर समझा था लेकिन वो तो फ्लॉवर निकले।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अगर इस मैच की बात करें तो जिस ओवर में पंत आउट हुए उसी ओवर में ओडेन स्मिथ ने विराट कोहली को भी आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद मिडल ऑर्डर स्कोर को कहां तक ले जा पाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें