VIDEO : 'पिता जी मैं फिर से फेल हो गया' 13 गेंदों में 6 रन बनाने वाले ऋषभ पंत हुए ट्रोल

Updated: Sun, Nov 20 2022 13:35 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का न्यौता मिला। इस मैच में ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा गया और फैंस को लगा कि कम से कम आज तो पंत का बल्ला रन उगलेगा लेकिन यहां भी फैंस गलत साबित हुए। पंत पावरप्ले में 13 गेंदें खेलने के बाद 6 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत ने इन 6 रनों में एक चौका लगाया और उनका स्ट्राइक रेट किसी टेस्ट बल्लेबाज़ की तरह रहा। फर्ग्यूसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पंत टिम साउदी के हाथों लपके गए। पंत के एक और फ्लॉप शो ने फैंस का पारा बढ़ा दिया है और सोशल मीडिया पर फैंस पंत की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

कुछ फैंस का कहना है कि पंत से अच्छा तो संजू सैमसन को मौका दिया जाता। वहीं, कुछ फैंस पंत को मीम्स और ट्वीट्स के जरिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने तो पंत को ट्रोल करते हुए लिखा, ऋषभ पंत ने मेरा दिल ऐसे तोड़ा है जैसे ये उर्वशी का दिल हो। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पंत को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें