VIDEO : कोहली ने एक बार फिर खोए जोश में होश, ज्यादा फुर्ती दिखाने के चक्कर में ऋषभ पंत को कराया रनआउट

Updated: Tue, Mar 16 2021 20:49 IST
Image Source: BCCI

अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और आधी टीम 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। हालांकि, इस दौरान ऋषभ पंत और विराट कोहली की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन कोहली की एक गलती ने टीम की नैय्या डूबो दी।

दरअसल, भारतीय पारी का 12वां ओवर चल रहा था और सैम कर्रन के इस ओवर की पहली गेंद को प्वाइंट पर खेलकर पंत ने दो रन लेने की कोशिश की और वो दो रन लेने में कामयाब भी हो गए लेकिन जब फील्डर ने गेंद जॉस बटलर के दस्तानों तक पहुंचाई तो गेंद उनके दस्तानों से निकलकर थोड़ी आगे निकल गई।

हालांकि, दूसरा रन लेकर पंत बल्लेबाज़ी वाले छोर पर काफी आगे निकल गए थे लेकिन कोहली ने अपना जोश दिखाने के चक्कर में पंत को तीसरे रन के लिए भी बुला लिया लेकिन पंत अपने कप्तान की बात को मना नहीं कर पाए और भाग गए। कप्तान कोहली का कहा मानने के चक्कर में पंत भाग गए और रन आउट हो गए।

अगर विराट वो तीसरा रन नहीं भागते तो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे पंत का विकेट भारतीय टीम नहीं गंवाती। कोहली की इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें