Rishabh Pant में आई MS Dhoni की आत्मा, विकेट के पीछे से अश्विन को बताया शान्तो को OUT करने का प्लान; देखें VIDEO

Updated: Fri, Sep 27 2024 16:29 IST
Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। यहां उन्होंने भारतीय फैंस को विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भी याद दिला दी।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने रविचंद्रन अश्विन को विपक्षी टीम के कैप्टन के नाजमुल हुसैन शान्तो को कैसे आउट किया जा सकता है इसके लिए प्लान बताया। ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 29वें ओवर में घटी।

नाजमुल हुसैन शान्तो 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। वो बेहद आसानी से रन बना रहे थे, ऐसे में विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने अश्विन को ये सलाह दी कि शान्तो को थोड़ा आगे बॉल डाला जाना चाहिए। पंत ने कहा, 'ऐश भाई हल्का सा थोड़ा आगे डालना पड़ेगा।'

अश्विन ने ऋषभ की सलाह मानी और अगली ही बॉल शान्तो को थोड़ी आगे डिलीवर की। इसके बाद क्या होना था जहां बांग्लादेशी कप्तान डिफेंस करके बच रहे थे, वहीं अश्विन की इस बॉल पर वो चकमा खा गए और ये बॉल उनके पैड से जा टकराई। शान्तो फंस गए थे और यहां अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दे दिया। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस ऋषभ पंत की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण खेल सिर्फ 35 ओवर का ही हो सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर पहले दिन के खेल में 107 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 81 बॉल का सामना करके नाबाद 40 रन जोड़े, वहीं उनके साथ अब मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर खड़े हैं। टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने 2 विकेट चटकाए, वहीं अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें