विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने
16 दिसंबर। भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के तरफ से बना दिया है। पर्थ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने विकेटकीपर के तौर पर अबतक 4 कैच लपके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच को मिलाकर ऋषभ पंत ने 15 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने सैयद किरमानी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है सैयद किरमानी ने साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 14 शिकार किए थे।
वहीं धोनी ने साल 2013 और 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए थे। वहीं साहा ने भी साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 14 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए थे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं और 175 रनों की बढ़त ले ली है।