VIDEO: ऋषभ पंत ने दिखाया रौद्र रूप,अय्यर के 1 ओवर में ठोके 28 रन, किंग खान ने खड़े होकर बजाई ताली
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ भले ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तूफानी पारी से दिल जीत लिया। इस सीजन लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए पंत ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली।
पंत ने वेंकटेश अय्यर द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर में 28 रन मारकर धमाल मचा दिया। उन्होंने इस ओवर मे 4 चौके और दो छक्के जड़े। ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने शॉर्ट फाइन के ऊपर से नो लुक छक्का जड़ा। यह शॉट इतना शानदार था कि स्टैंड्स में बैठे केकेआर के मालिक शाहरुख खान में भी खड़े होकर तालियां बजाई।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बतौर भारतीय एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने इससे पहले उमेश यादव के एक ओवर में 26 रन और भुवनेश्वर कुमार के भी एक ओवर में 26 रन जड़े थे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी यह कारनामा किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जो उनके टी-20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं आईपीएल में अपनी पहली पारी में युवा अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 41 रन औऱ रिंकू सिंह ने 26 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिका।