ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Tue, Oct 07 2025 00:47 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैन्स के लिए खुशखबरी है। पैर की चोट से जूझ रहे पंत की वापसी की उम्मीद अब तेज़ हो गई है। खबर है कि वो इस महीने के अंत तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने की तैयारी में हैं, बशर्ते बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित करे।

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर में फ्रैक्चर झेलने के बाद ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे हैं। इस चोट के कारण वह इंग्लैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट, फिर एशिया कप 2025 नहीं खेल पाए और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के वाइट-बॉल टूर में भी नहीं खेल पाएंगे।

आपको बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत अब अक्टूबर में वापसी की योजना बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में खेलने की इच्छा जताई है, जो 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम अभी उनके फिटनेस का अंतिम मूल्यांकन करेगी, जिसके बाद ही उन्हें खेलने की मंजूरी दी जाएगी।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, “अभी तक संभावना है कि उन्हें 10 अक्टूबर तक क्लियरेंस मिल सकती है।” वहीं इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक अधिकारी ने भई बताया कि “ऋषभ पंत ने कहा है कि अगर उन्हें फिटनेस और बीसीसीआई की मंजूरी मिलती है तो वह 25 अक्टूबर से दिल्ली के रणजी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अगर सब कुछ सही रहा तो पंत नवंबर में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले 1-2 रणजी मैच खेल सकते हैं। वहीं फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर वह दिल्ली की कप्तानी भी संभाल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें