ऋषभ पंत ने डेब्यू मैच में वो कर दिखाया, जो 86 सालों में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका
19 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा इतिहास रच दिया।
कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। 78वें ओवर में उन्होंने आदिल रशीद के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद खेली। इस पर वह कोई रन नहीं बना पाए। लेकिन अगली ही गेंद पर पंत ने आदिल के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट छक्के के साथ रनों का खाता खोलने वाले भारत के पहले और दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए हैं। मजेदार बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने यह कमाल कर दिया।
स्टम्प्स तक ऋषभ पंत 32 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार दिनेश कार्तिक के फ्लॉप होने के बाद पंत को इस मुकाबले में मौका दिया गया है। कार्तिक ने अपनी 4 पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए थे, जबकि पंत ने पहली पारी में ही नाबाद 22 रन बना लिए हैं, जो दूसरे दिन और आगे बढ़ सकता है।