VIDEO: Rishabh Pant की बिजली-सी पकड़! Tony de Zorzi हुए शॉक्ड, Siraj ने जमाई जोरदार दहाड़

Updated: Sat, Nov 22 2025 18:06 IST
Image Source: X

Rishabh Pant Catch: गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन इंडिया के लिए नई गेंद के साथ जबरदस्त पल तब आया, जब ऋषभ पंत ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक ग़ज़ब का कैच पकड़ा और टोनी डी ज़ोरज़ी की पारी खत्म कर दी। दूसरे नए गेंद से भारत ने मैच में अच्छी वापसी की और सिराज का नए गेंद के साथ पहला ही ओवर विकेट लेकर चमक गया। पहले सत्र में साउथ अफ्रीका ने बढ़िया बैटिंग की थी, लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जान डाल दी।

शनिवार(22 नवंबर) से खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन एक चमकता पल देर शाम देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत ने बाएं तरफ उड़कर ऐसा कैच लपका कि मैदान में बैठे फैन्स भी खुश हो गए। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन पंत की ‘कैट-जैसी’ फुर्ती ने उनकी पारी पर पूरा ब्रेक लगा दिया।

दिन का खेल काफी दिलचस्प उतार-चढ़ाव वाला रहा। ईडन गार्डन्स के उलट गुवाहाटी की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी, और शुरुआत में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया। पहले सत्र में उन्होंने भारत को खास मौका नहीं दिया, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी हुई, भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी शुरू कर दी।

साउथ अफ्रीका ने इस बार बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव किए, ट्रिस्टन स्टब्स को ऊपर भेजा गया, जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी और वियान मुल्डर मिडिल ऑर्डर में आए। भारत ने 80 ओवर बाद दूसरा नया गेंद लिया और उसके कुछ ही देर बाद पर सफलता भी हाथ लग गई।

जसप्रीत बुमराह ने एक शांत ओवर डालकर शुरुआत की, लेकिन सिराज का नई गेंद के साथ पहला ही ओवर मैच का ‘मूमेंट ऑफ द डे’ बन गया। गेंद हल्की बाहर की ओर निकली, डी ज़ोरज़ी ने बिना फुटवर्क सही किए उसे डिफेंस करने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया। तभी ऋषभ पंत बाईं तरफ शानदार डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच लपक गए। जैसे ही कैच पूरा हुआ, मोहम्मद सिराज की जोशीली और एग्रेसिव सेलिब्रेशन ने पूरे माहौल में जान डाल दी। वहीं टोनी डी ज़ोरज़ी को 59 गेंद खेलकर 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लोटना पड़ा।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बता करें तो दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 247/6 पर पहुंच चुका था। भारत के लिए पहले दिन बुमराह ने मार्करम के रुप में साउथ अफ्रिका को शुरुआती झटका दिया। वहीं, कुलदीप यादव पूरे दिन भारत के सबसे असरदार गेंदबाज रहे और तीन विकेट हासिल किए, जबकि जडेजा और सिराज ने भी एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें