'पूरी टीम ऐसे ही खेलती है..', ऋषभ पंत ने मजाक-मजाक में कर दी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को बेइज्जती; VIDEO

Updated: Fri, Nov 14 2025 20:28 IST
Image Source: X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट में पहले दिन ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को लेकर अपनी मज़ेदार कमेंट्री से सबका ध्यान खींचा। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी के दौरान पंत बार-बार फील्ड में बदलाव के लिए बेबाक सुझाव देते दिखे। पंत के तंज इतने ऑन-पॉइंट थे कि साथी खिलाड़ी भी हंस पड़े। उनके एक कमेंट, “पूरी टीम ऐसे ही खेलती है” ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शुक्रवार(14 नवंबर) को पहले दिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज़ से मैदान में माहौल हल्का करते दिखे। इंग्लैंड दौरे में पैर में लगी चोट से उबरकर वापसी करने के बाद पंत न सिर्फ विकेट के पीछे शानदार ग्लववर्क दिखा रहे हैं, बल्कि उनकी ऑन-फील्ड कमेंट्री भी फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

दरअसल, साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान जब अक्षर पटेल गेंदबाज़ी कर रहे थे, उस समय पंत ने स्लेजिंग के साथ-साथ अपने मज़ेदार तंज भी चलाए। उन्होंने जोर से कहा “सब यही करने वाले हैं, ये सारे आगे की गेंद पीछे से खेलते हैं। फील्डर अंदर रख सकते हैं, पूरी टीम ऐसे ही खेलती है!” पंत के इस कमेंट ने ना सिर्फ साथी खिलाड़ियों को हंसाया, बल्कि कैमरे में कैद होते ही यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

इसके बाद जब कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए और सामने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा थे, तो पंत ने जडेजा को सलाह देते हुए कहा, “जड्डू भाई थोड़ा इधर रखिए, ये स्वीप वाला है सिंगल के लिए नहीं, कैच के लिए रखिए।” कुछ ही देर बाद बावुमा पकड़ में आए और कुलदीप की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच हो गए। भले ही उन्होंने स्वीप नहीं खेला था, लेकिन पंत की चालाकी बिल्कुल सही साबित हुई।

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। केएल राहुल 13 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अभी भी साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 55 ओवर में 159 रन पर ही सिमट गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें