IPL 2024: ऋषभ पंत इतिहास रचने से सिर्फ 9 रन दूर, कोहली औऱ धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास शुक्रवार (13 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ लखनऊ में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले मे कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौको होगा। पहले 5 मैचों में पंत ने 153 रन बनाए हैं, जिसमे उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड वॉर्नर के बाद उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3000 आईपीएल रन
पंत अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। पंत ने अभी तक आईपीएल में 103 मैच की 102 पारियों में 2991 रन बनाए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जो 103 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
एक टीम के लिए 3000 रन
इसके अलावा पंत दिल्ली कैपिटल्स के पहले और टूर्नामेंट के इतिहास के दसवें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने एक टीम के लिए 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया था।
Also Read: Live Score
पंत का अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की हालत पॉइंट्स टेबल में काफी खराब है। शुरूआती पांच मैच में दिल्ली को 1 ही जीत मिली है और टीम -1.370 के नेट रनरेट के साथ टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है।