अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा खराब दौर है, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए !

Updated: Thu, Feb 20 2020 21:23 IST
twitter

20 फरवरी। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड शुक्रवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को रहाणे ने ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी राय दी और कहा कि उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि उनका इस समय खराब दौर चल रहा है और उन्हें आगे समझ-बूझ के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाना होगा। रहाणे ने पंत को सलाह भी दी और कहा कि उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और साथ ही लगातार सीखने की कोशिश भी करनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल के समय में पंत सिर्फ पवेलियन में बैठकर मैच देख रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में नहीं खिलाया गया था। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।

इसके साथ - साथ रहाणे ने कहा, "जब आप पहले बल्लेबाजी करते हो तो आपकी मानसिकता हमेशा से सकारात्मक होती है। मैं ऐसा नहीं कह रहा है कि पहले गेंदबाजी करते हुए ऐसा नहीं होता। अगर आप भारत के बाहर पहली पारी में 320-330 रन बना लेते हो तो यह अच्छा स्कोर होता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें