ऋषभ पंत को मिला अपने कप्तान विराट का साथ, पंत पर पूरा भरोसा है !

Updated: Thu, Dec 05 2019 18:38 IST
ऋषभ पंत को मिला अपने कप्तान विराट का साथ, पंत पर पूरा भरोसा है ! (twitter)

5 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां राजीव गांधी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। एक बार फिर फैन्स इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि क्या संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

ऐसे में पहले टी20 से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए कोहली ने खासकर ऋषभ पंत को लेकर अपनी राय एक बार फिर साफ कर दी है।

विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से ऋषभ पंत को सपोर्ट करने वाली है। विराट ने कहा कि ऋषभ पंत पर हम पूरी तरह से विश्वास करने वाले हैं। हमें उनपर भरोसा है और हम उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं। 

ऋषभ खुद एक खिलाड़ी है और उसे पता है कि उनके टीम में बने रहने के लिए क्या करना है। लेकिन हम उनपर भरोसा कर रहे हैं और उन्हें भी पता है कि जिम्मेदारी दिखाते हुए अच्छा परफॉर्मेंस करना है। 

इसके साथ - साथ कोहली ने कहा कि यदि मैच के दौरान पंत कुछ मिस करते हैं तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को धोनी- धोनी कहकर चिल्लाना नहीं चाहिए। ऐसा होना खिलाड़ियों के मनौबल को तोड़ता है। कोई भी खिलाड़ी को ऐसा पसंद नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें