ऋषभ पंत की गलतियों को देख भड़का यह पूर्व दिग्गज, कहा इस विकेटकीपर बल्लेबाज से सीखें

Updated: Thu, Nov 07 2019 16:10 IST
twitter

7 नवंबर। हाल के समय में ऋषभ पंत की काफी आलोचना हो रही है। खासकर उनकी बल्लेबाजी को लेकर हर कोई बात कर रहा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अंग्रेजी कमेंटेटर डीन जोंस ने ऋषभ पंत को लेकर एक खास बयान दिया है। 

डीन जोंस ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि वो अभी युवा है और उसे नहीं पता कि वह कर क्या रहा है। पंत को ऑफ साइड की ओर अपने स्ट्रोक्स पर काम करने की जरूरत है। डीन जोंस ने कहा कि अब समय आ गया है कि वो अपने खेल को बदले। 

इसके साथ - साथ डीन जोंस ने ऋषभ पंत को क्विंटन डीकॉक से सीखने की सलाह दी। क्विंटन डीकॉक ने भी अपने खेल में बदलाव किया है। सब जानते थे कि वो प्वाइंट और मिड ऑफ क्षेत्र में शॉट खेलने में परेशान होते थे लेकिन अब वो अलग बल्लेबाज नजर आ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें