7 नवंबर। हाल के समय में ऋषभ पंत की काफी आलोचना हो रही है। खासकर उनकी बल्लेबाजी को लेकर हर कोई बात कर रहा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अंग्रेजी कमेंटेटर डीन जोंस ने ऋषभ पंत को लेकर एक खास बयान दिया है।
Advertisement
डीन जोंस ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि वो अभी युवा है और उसे नहीं पता कि वह कर क्या रहा है। पंत को ऑफ साइड की ओर अपने स्ट्रोक्स पर काम करने की जरूरत है। डीन जोंस ने कहा कि अब समय आ गया है कि वो अपने खेल को बदले।
Advertisement
इसके साथ - साथ डीन जोंस ने ऋषभ पंत को क्विंटन डीकॉक से सीखने की सलाह दी। क्विंटन डीकॉक ने भी अपने खेल में बदलाव किया है। सब जानते थे कि वो प्वाइंट और मिड ऑफ क्षेत्र में शॉट खेलने में परेशान होते थे लेकिन अब वो अलग बल्लेबाज नजर आ रहे हैं।