VIDEO : ऋषभ पंत वाह से आह तक, फिर बेवकूफी करके आउट हुए साहब

Updated: Tue, Aug 02 2022 00:09 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्यौता मिला। रोहित शर्मा तो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों ने अपना आक्रामक रवैय्या जारी रखा और चौके-छक्के लगाते रहे। हालांकि, इस दौरान विकेट भी गिरते रहे लेकिन शायद अब टीम इंडिया के लिए यही नया पैटर्न होने वाला है।

इस मैच में फैंस को ऋषभ पंत से भी काफी उम्मीदें थी और जिस तरह की उन्होंने शुरुआत की उसे देखकर ऐसा लगा कि वनडे के बाद टी-20 में भी उनका बल्ला रन उगलने वाला है लेकिन वो एक बार फिर से उम्मीद जगाकर करोड़ों दिल तोड़ गए। पंत ने आउट होने से पहले 1 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 12 गेंदों में 24 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।

अपनी छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने जिस तरह के शॉट खेले आप उन शॉट्स की तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाएंगे लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसे लेकर वो एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर वो छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले वाली गेंद पर वो एक शानदार चौका लगा चुके थे और वो चाहते तो सिंगल लेकर या थोड़ा धैर्य दिखाकर खेल सकते थे।

मगर शायद उनका खेलने का तरीका ही ऐसा है कि वो चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक। ऐसे में अब आप लोग ही बताईए कि क्या ऋषभ पंत ने ये शॉट खेलकर बेवकूफी की या उन्हें ऐसे ही खेलने की आज़ादी दी जानी चाहिए क्योंकि शायद ऐसे ही खेलकर उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कामयाबी हासिल की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें