WATCH: ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद लंदन की सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते दिखे ऋषभ पंत
Rishabh Pant With Crutches: ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत लंदन में टीम होटल के बाहर बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए। मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी करने वाले पंत अब इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो फैंस से बात करते दिखाई दिए, वहीं उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत फिलहाल पांचवें टेस्ट से बाहर हैं, और अब उनकी चोट की गंभीरता सामने आ रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत लंदन की सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत टीम होटल के बाहर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और उनका दाहिना पैर पूरी तरह पट्टी में बंधा हुआ दिख रहा है।
VIDEO:
दरअसल, मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत को क्रिस वोक्स की यॉर्कर पर रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई थी। हालांकि, पंत ने हार नहीं मानी और अगले दिन बल्लेबाज़ी करने उतरे। उन्होंने 53 रन की अहम पारी खेली लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी संभाली।
मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि पंत आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। पंत के लिए ये सीरीज़ बेहतरीन रही है। उन्होंने 7 पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए हैं और हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक भी जड़े थे।
वहीं, ओवल टेस्ट की बात करें तो आज यानी गुरुवार, 31 जुलाई से खेले जा रहे इस मैच में भारत को जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड और ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते टीम में तीन बदलाव करने पड़े हैं। ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की ग्रीन पिच और ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए बल्लेबाजी को मजबूती देने की कोशिश की है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।