ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी, मुंबई टी-20 में 0 पर आउट, हर कोई कह रहा- अब कब तक !

Updated: Thu, Dec 12 2019 14:12 IST
twitter

12 दिसंबर। तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय टॉप ऑर्डर हीरों साबित हुए। रोहित शर्मा 71 रन, केएल राहुल 91 रन और विराट कोहली ने 29 गेंद पर 70 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए जीत के रास्ते खोल दिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी-20 सीरीज को 2- 1 से जीतने में सफल हो गई।

आपको बता दें कि टी-20 सीरीज भारतीय टीम जीतने में जरूर सफल हो गई लेकिन ऋषभ पंत के फॉर्म ने हर किसी को एक बार फिर निराश किया है।

मुंबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में वे 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋषभ पंत को अपना जौहर दिखाने के लिए नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन एक बार फिर असफल हो गए। 

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में केवल 51 रन ही बना सके हैं। पंत का उच्चतम स्कोर 33 रहा। पंत के खराब फॉर्म को देखकर हर कोई निराश है। ऐसे में हर कोई अब भारतीय टीम मैनेजमेंट पर ताना कस रहा है। 

गौरतलब है कि जब कभी भी ऋषभ पंत  को लेकर बात  की जाती है तो एक ही कोहली औऱ टीम मैनेजमेंट कहती रहती है कि उन्हें हर हाल में सपोर्ट किया जाएगा। लेकिन अब फैन्स और क्रिकेट पंडित भी इसके खिलाफ होने लगे हैं। 

आपको बता दें कि भारतीय टीम में संजू सैमसन जैसे प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद हैं लेकिन उनपर चयनकर्ता और कप्तान कोहली विश्वास नहीं कर पा रहे हैं जो हर किसी को चौंका रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें