टूटा पैर, लेकिन मस्ती बरकरार! ऋषभ पंत बने शेफ, थामा बेलन और किचन में बनाया पिज्जा; देखिए VIDEO
इंग्लैंड दौरे का अंत भले ही ऋषभ पंत के लिए दर्दनाक रहा हो, लेकिन स्टार विकेटकीपर ने इंजरी के बाद भी फैंस का एंटरटेनमेंट जारी रखा है। ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में चोटिल होने के बाद पंत ने सोशल मीडिया पर अपना कुकिंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पिज्जा बनाते नजर आए।
ऋषभ पंत का इंग्लैंड दौरा चौथे टेस्ट में मिली चोट के कारण जल्दी खत्म हो गया। ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मिस करने के बाद बॉल उनके बाएं पैर पर लगी और फ्रैक्चर हो गया। इस चोट के चलते 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कम से कम छह हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे।
चोट के बावजूद पंत का मस्तमौला अंदाज बरकरार है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किचन में पिज्जा बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत कहते हैं, "आज मैं आपको पिज्जा बनाना सिखाऊंगा। लगता है मैं वेजिटेरियन पिज्जा बनाऊंगा, ट्रफल के साथ। दो-तीन पिज्जा और बना लूं तो ठीक हो जाऊंगा।"
शेफ की निगरानी में आटा गूंधते और टॉपिंग सजाते हुए पंत मस्ती करते हैं, "बहुत गर्मी है यहां बॉयज़, पिज्जा तैयार हो रहा है और मैं इंतजार कर रहा हूं।" इसी बीच वह मजाक करते हुए कहते हैं, "ये टूटा पैर होने पर मैं सिर्फ यही कर सकता हूं और विडियो में आगे कहते हैं भाई सोच रहा होगा, घर पर तो कभी कुछ बनाया नहीं, यहां पिज्जा बना रहा है।"
VIDEO:
चोट से पहले पंत शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने लीड्स टेस्ट में लगातार दो शतक ठोके, जो किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने दूसरी बार किया। इसके बाद तीन अर्धशतक भी लगाए, जिसमें मैनचेस्टर में टूटे पैर के साथ खेली गई 54 रन की पारी शामिल है। उन्होंने सीरीज़ का अंत 7 पारियों में 479 रन के साथ किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
फैंस अब उनकी रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनका यह पिज्जा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।