बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा,ऋषभ पंत को पता भी नहीं था कि स्टीव स्मिथ ने गार्ड हटा दिया
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने गुरुवार को बताया कि तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पता नहीं था कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उनका गार्ड मिटा दिया है। राठौर ने कहा कि टीम को इस मामले के बार में पता नहीं था। मीडिया में इस संबंध में खबर आने के बाद टीम को इस मामले की जानकारी मिली।
राठौर ने कहा, "हमें मामले के बारे में पता भी नहीं था। मैच के बाद हमें मीडिया में जब खबरें आई तब पता चला। एक बल्लेबाज के तौर पर पंत को इसका पता नहीं चला। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इससे फर्क नहीं पड़ता।"
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि स्मिथ की फॉर्म से भारतीय टीम परेशान नहीं है।
उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे गेंदबाज उनके खिलाफ और बाकी के बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान पर काम कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था, लेकिन हम अपनी रणनीति पर टिके रहेंगे।"
बता कें सिडनी में हुए तीसरे टेस्च मैच के ड्रॉ रहोने के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। सीरीज का चौथा और फाइनल टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा।