VIDEO: रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर खेला ऐसा शॉट, बुरी तरह घबरा गई वाइफ रितिका

Updated: Sun, Oct 31 2021 20:58 IST
Image Source: Twitter

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 राउंड के मुकाबले में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन की पारी खेली।

रोहित तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पुल शॉट खेला और गेंद सीधा फाइन लैग पर खड़े एडम मिल्ने के हाथों में चली गई। हालांकि आसान सी कैच मिल्ने के हाथ से छिटक गई और हिटमैन को जीवनदान मिला। 

इसे देखकर स्टैंड्स में बैठी रोहित की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) काफी घबरा गई थी और इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति और रविंद्र जडेजा की वाइफ रीवा उन्हें सांत्वना देती ही नजर आई। हालांकि जीवनदान मिलने के बाद रितिका के चेहरे पर हंसी आई। 

रोहित इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि रोहित इस मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले में केएल राहुल और ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा था। हालांकि यह प्लान फ्लॉप रहा और राहुल (18) और किशन (4) कोई कमाल नहीं कर सके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें