Riyan Parag ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Updated: Fri, Oct 27 2023 17:09 IST
Riyan Parag

भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जहां शुक्रवार (27 अक्टूबर) को केरल और असम के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में असम के स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने 33 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 57 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई और इसी बीच एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास भी रच दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। रियान पराग एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। दरअसल, रियान पराग ने टी20 क्रिकेट में लगातार 6 अर्धशतक ठोककर इतिहास रचा है। वह अब दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, जिसने लगातार छह टी20 इनिंग में हाफ सेंचुरी ठोकी। आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग का बल्ला आग उगल रहा है।

इस टूर्नामेंट में रियान पराग अब तक 7 मैचों में असम के लिए 110 की औसत और 192.98 की स्ट्राइक रेट से 440 रन बना चुके हैं। रियान ने इन सात मैचों में से छह बार अर्धशतक ठोका है वहीं इसी दौरान उन्होंने 28 चौके और 35 छक्के भी लगाए। खास बात यह है कि रियान फिलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Also Read: Live Score

यह भी जान लीजिए कि रियान सिर्फ अपनी टीम को बैट से रन बनाकर ही जीत नहीं दिला रहे। बल्कि उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट भी झटके हैं। बीते समय में इस युवा खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब रियान अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन करके खुद में सुधार के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह आगे टूर्नामेंट में और क्या कमाल कर पाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें