537 रन और 9 विकेट, 21 साल के ऑलराउंडर रियान पराग ने तूफानी फॉर्म से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Updated: Tue, Nov 29 2022 16:02 IST
Image Source: Google

असम ने सोमवार (28 नवंबर) को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में जम्मू एंड कश्मीर को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। असम की शानदार जीत की हीरो रहे रियान पराग, जिन्होंने 116 गेंदों में 12 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 174 रनों की पारी खेली, जिसके चलते असम ने 46.1 ओवर में तीन विकेट गवांकर ही 351 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया। 

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूद सीजन में रियान परान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचाया है। बल्लेबाजी में पराग ने 8 पारियों में 76.71 की औसत से 537 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पराग फिलहार तीसरे नंबर पर हैं। 

इसके अलावा पराग ने गेंदबाजी में भी 9 विकेट अपने खाते में डाले हैं। सेमीफाइनल में पराग के अपने इन आंकड़ो को औऱ बेहतर करने का मौका होगा। 
इससे पहले भारत के खरेलू टी-20 टूर्नामेंट में भी पराग ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी टीम असम के लिए उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 253 रन बना थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया है। 

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से पराग ने इंडिया ए और टीम इंडिया में जगह के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बता दें कि पराग अभी तक इंडिया ए टीम में भी शामिल नहीं किए गए हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन उसमें उनके आंकड़े ज्यादा खास नहीं है। 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले पराग ने अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ दो अर्धशतक जड़ पाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें