क्या पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे मोहम्मद रिज़वान? सुन लीजिए क्या बोला ये विकेटकीपर बैटर
एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में पांच बदलाव किये हैं। फखर जमान, जो कि टीम के सलामी बल्लेबाज हैं वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में अब फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर फखर पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करते तो क्या मोहम्मद रिज़वान इस पॉजिशन पर खेलना चाहेंगे।
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि इसका जवाब खुद मोहम्मद रिज़वान ने दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही रिज़वान ने इस पर अपना बयान दिया था। रिज़वान का मानना है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा, वह टीम के लिए किसी भी पॉजिशन पर खेलने को तैयार हैं, लेकिन अगर उन्हें ओपनिंग करने को मिलती है तो वह काफी खुश होंगे।
रिज़वान ने कहा, 'देखिए सभी को पता है कि फखर जमान एक अच्छा खिलाड़ी हैं। हाल ही में वो प्लेयर ऑफ द मंथ रह चुका है। हां हमे नज़र आ रहा है, बातें ऐसी होती हैं कि वो फॉर्म में नहीं है। लेकिन आप उसकी शुरुआती पारी देखें, उसके बैट पर बॉल लग रहा है। अगर वो किसी एक जगह पर आउट हो रहा होता तो यह समझ आता कि कुछ गलत है, लेकिन वो अलग-अलग तरीके से आउट हो रहा। वो उस पर काम भी कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमें ओपनर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर ऐसा होता है। ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है। मैं हर जगह खेलने को तैयार हूं।'
Also Read: Live Score
बता दें कि मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं यही वजह है फखर जमान के खराब फॉर्म के बीच वह एक ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में जो बदलाव हुए हैं उसके अनुसार फखर की जगह मोहम्मद हारिस ओपनिंग करते नजर आएंगे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हारिस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।