'रो दे, रो दे…', विराट कोहली ने छेड़ा कुलदीप यादव को, ड्रेसिंग रूम में हुआ मजेदार माहौल; VIDEO

Updated: Mon, Dec 08 2025 03:45 IST
Image Source: X

साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली ने कुलदीप यादव को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड लेते समय मज़ाक में छेड़ा। कोहली के ‘रो दे, रो दे’ वाले मज़ाक पर ड्रेसिंग रूम ठहाकों से भर गया। 

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक खास सेरेमनी रखी गई, जहां खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसी दौरान माहौल तब दिलचस्प हो गया जब कुलदीप यादव को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया।

जैसे ही गेंदबाज़ी कोच रयान टेन डोशेट ने 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के ऑवर्ड के लिए कुलदीप का नाम अनाउंस किया, पूरा ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठा। कुलदीप ने अवॉर्ड लिया और जैसे ही अपनी सीट की ओर लौटने लगे, तभी पीछे से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की आवाज़ आई,“स्पीच देनी पड़ेगी तेरेको।” उनके इतना कहते ही माहौल और मजेदार हो गया। इसी बीच, वहां बैठे विराट कोहली ने हंसते हुए उन्हें मजाक में कहा, “रो दे, रो दे…”। इस लाइन ने सबको जोर से हंसने पर मजबूर कर दिया और कुलदीप भी शर्माते हुए मुस्कुरा दिए।

VIDEO:

कुलदीप ने अपने छोटे लेकिन विनम्र स्पीच में टीम की परफॉर्मेंस को क्रेडिट दिया और कहा कि ये जीत सबकी मेहनत का नतीजा है। उनकी इस सीरीज में गेंदबाजी शानदार रही, उन्होंने तीन मैचों में 20.77 की औसत से 9 विकेट झटके और इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

वनडे सीरीज के बाद अब कुलदीप यादव भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से कटक में हो रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें