गुजरात टाइटंस के रॉबिन मिंज ने तूफानी दोहरा शतक जड़कर मचाया धमाल,सिर्फ चौको-छक्कों से बना डाले 146 रन

Updated: Tue, Jan 16 2024 14:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए झारखंड के आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज (Robin Minz) ने ओडिशा के खिलाफ संबलपुर के वीर सुरेंद्र साई स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 

 

पहली पारी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिंज ने 199 गेंदों में 201 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही 146 रन बनाए। 

उनके अलावा सत्य सेतु ने  301 गेंदों में नाबाद 203 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के दोहरे शतक के दम पर झारखंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए। जिसकी बदौलत झारखंड ने पहली पारी में 319 रन की विशाल बढ़त हासिल की। 

उड़ीसा पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

बता कें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन में गुजराज ने विकेटकीपर बल्लेबाज मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्हें खरीदने की होड़ में थी।  

Also Read: Live Score

रांची के मिंज ने झारखंड के लिए सीनियर लेवल पर कोई भी मैच नहीं खेला है। लेकिन क्लब क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उनकी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर है। उन्हें झारखंड में उनके साथी खिलाड़ी बाएं हाथ के कीरोन पालार्ड के नाम से बुलाते हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें