रॉबिन औऱ रसेल की बदौलत केकेआऱ ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात

Updated: Thu, Apr 30 2015 18:25 IST

कोलकाता/30 अप्रैल (CRICKETNMORE) । सलामी बल्बेबाज रॉबिन उथप्पा औऱ हरफनमौला आंद्रे रसेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआऱ ने चेन्नई ने अपनी पिछली हार का बदला भी भी चुकता कर लिया। कोलकाता ने एक गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आंद्रे रसेल ने 32 गेदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की धमाकेदार पारी खेली। लेकिन रॉबिन उथप्पा ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी करी औऱ शुरू से अंत तक क्रीज पर टिके रहे। 58 गेदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से उन्होंने नाबाद 80 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उनकी इस जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के लिए कप्तान गंभीर औऱ रॉबिन उथप्पा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इसी बीच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। 19 रन के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने गंभीर को रोहित मोरे के हाथों आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने उथप्पा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े लेकिन उसमें उनका योगदान केवल 3 रन का रहा। इसके अलावा टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे औऱ 2 रन ही बना सके। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन की विजयी साझेदारी करी। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना और मैकुलम ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हुए 3.3 ओवर में ही 43 रन जोड़ दिए। सुरेश रैना 8 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। 2 विकेट 43 रन पर गिर जाने के बाद भी मैकुलम एक ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे। मैकुलम ने केवल 12 गेंद पर 32 रन बनाए जिसमें 3 चौके औऱ 3 छक्के शामिल थे। मैकुलम के तूफान को ब्रैड हॉग ने आउटकर रोक दिया। इसके बाद चेन्नई की पारी के संभालते हुए बल्लेबाज फाफ डु प्लेस्सिस ने 11 गेंद पर 20 रन तो वहीं ड्वेन ब्रावो ने 32 गेंद पर 30 रन बनाकर चेन्नई की पारी को 150 के पार ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कीय़ अंतिम ओवरों में जडेजा के 30 गेंद पर 24 रन तो पवन नेगी के केवल 13 गेंद पर 31 रन की बदौलत चेन्नी सुपरकिंग्स ने 20 ओवर्स में 165 रन बनानें में कामयाब हो पाई। पवन नेगी ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के क्रम में 5 चौके और 1 छक्के लगाए । चेन्नई के कप्तान धोनी (1) को पियूष चावला ने आउट किया। गेंदबाजी में ब्रैड हॉग ने कमाल करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके तो पीयूष चावला को 1 विकेट मिला। आंद्रे रसेल ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें