'विराट कोहली ने किया था अंबाती रायडू को बाहर', 2019 वर्ल्ड कप का राज़ रॉबिन उथप्पा ने खोला

Updated: Mon, Jan 13 2025 11:02 IST
'विराट कोहली ने किया था अंबाती रायडू को बाहर', 2019 वर्ल्ड कप का राज़ रॉबिन उथप्पा ने खोला
Image Source: Google

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए और इन्हीं में से एक खुलासा उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप टीम से अंबाती रायडू को बाहर किए जाने के बारे में भी किया और उस समय के कप्तान विराट कोहली को रायडू को बाहर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना था तो हर कोई ये मानकर बैठा था कि उस टीम में अंबाती रायडू का सेलेक्शन होगा ही लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में चयन समिति ने रायडू को ना चुनकर विजय शंकर को टीम में चुना था जिससे हर कोई शॉक्ड हो गया था। ये फैसला तब लिया गया जब वर्ल्ड कप से पहले रायडू को भारतीय टीम के लिए लगातार मैच खिलाए जा रहे थे और उन्होंने 10 मैच खेलने के बावजूद रायुडू को भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया।

यहां तक कि शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के दूसरे मैच के दौरान लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी रायडू को रिप्लेसमेंट के रूप में भी नहीं बुलाया गया था। उथप्पा के अनुसार, अगर कोहली, जो उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे, को कोई पसंद नहीं आता था, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता था और ऐसा ही रायुडू के साथ हुआ, जो उस समय भारत के नंबर 4 बल्लेबाज थे।

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उथप्पा ने बताया, “अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं आता था, उन्हें लगता था कि कोई अच्छा नहीं है, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। (अंबाती) रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। आपको बुरा लगता है। मैं सहमत हूं कि हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके अंतिम पड़ाव पर पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े और वर्ल्ड कप का किट बैग था, उसके घर पर सब कुछ मौजूद था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वो वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने के बाद, रायडू ने एक विवादित '3डी' ट्वीट किया और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को अपनी अनदेखी के लिए दोषी ठहराया। लेकिन प्रसाद ने कहा कि समिति में अन्य चयनकर्ता भी शामिल थे और यहां तक ​​कि कप्तान की भी फैसलों में भूमिका थी। रायडू, जो आईपीएल इतिहास में छह खिताबों के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल खिलाड़ी हैं, ने भारत के लिए कुल 55 वनडे और छह टी-20 मैच खेले और क्रमशः 1694 और 42 रन बनाए। वो 2015 में भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें