रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, ट्वीट कर खुद बताई वजह

Updated: Wed, Sep 14 2022 19:47 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल के उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी। अब वह घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट के संन्यास के बाद अब उथप्पा विदेश की टी-20 लीग में खेल सकेंगे। 

2006 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले उथप्पा ने 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा वह आईपीएल में 2014 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे। 

उथप्पा ने आईपीएल में 197 पारियों में 27.51 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं। 2014 में उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया। चेन्नई और केकेआर के अलावा उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने अब तक हुए सभी 15 सीजन में शिरकत की है। 

घरेलू क्रिकेट में उथप्पा ने 142 फर्स्ट क्लास मैच में 9446 रन औऱ 203 लिस्ट ए मैच में 6534 रन बनाए। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका में यूएई में नई टी-20 लीग शुरू होनी है। भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उथप्पा इन लीग में भाग ले सकते हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने भी विदेशी लीग खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें