खराब फॉर्म से झूझ रहे अंजिक्या रहाणे की सपोर्ट में आया टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Robin Uthappa hopes Ajinkya Rahane finds his groove soon ()

मुंबई, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने गुरुवार को कहा कि टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्या रहाणे साउथ अफ्रीका दौरे पर अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे। भारत को अगले महीने साउथ अफ्रीका जाना है। 

टेस्ट टीम के बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य रहाणे इस समय बल्ले की जंग झेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में पांच पारियों में 17 रन ही बनाए थे। 

डॉ दयाल फाउंडेशन (डीडीएफ) वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करने आए उथप्पा ने गुरुवार को कहा कि वह रहाणे की फॉर्म को लेकर बेफिक्र हैं। 

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

उथप्पा ने संवाददाताओं से कहा, "हर क्रिकेट खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है। महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर भी करियर में इस दौर से गुजरे थे। यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। जितनी जल्दी यह खराब दौर खत्म होगा भारत के लिए अच्छा होगा।"

रहाणे को सलाह देने के सवाल पर उथप्पा ने कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें बस खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को उन पर पूरा भरोसा है इसलिए वह उन्हें टीम में बनाए हुए हैं। मैं उन्हें जल्द ही फॉर्म में लौटने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

 

इस कार्यक्रम में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया था। वह श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान हैं। 

उन्होंने कहा, "रोहित निश्चित तौर पर शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह साउथ अफ्रीका में अच्छा करेंगे।"

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

वाडेकर से जब उनके दिनों से अब तक वनडे क्रिकेट में आए बदलावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आपको समय के साथ आगे बढ़ना होता है, यह लोगों की मांग होती है। बिना लोगों को मनोरंजन प्रदान कर क्रिकेट अस्तित्व में नहीं रह सकता।"

वाडेकर के समय वनडे में 200 के पार का आंकड़ा काफी चुनौतीपूर्ण समझा जाता था। 

वाडेकर ने कहा, "इस समय विकेट भी काफी अच्छे हो रहे हैं और गेंदबाजी भी वैसी नहीं रही तो यह बल्लेबाजों के लिए आसान है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें