खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट? रॉबिन उथप्पा ने 50 ओवर फॉर्मेट पर दिया डराने वाला बयान
Is one day cricket dying ?: बीते समय में फटाफट फॉर्मेट ने फैंस का दिल जीता है। टी20 क्रिकेट के अलावा टी10 लीग जैसै टूर्नामेंट भी क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच 50 ओवर क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच रुचि कम होती देखी गई है। लगातार ही इस मुद्दे पर चर्चाएं भी हो रही है। अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, रॉबिन उथप्पा का मानना है कि आगामी समय में वनडे क्रिकेट काफी कम हो जाएगा और फटाफट फॉर्मेट का बोलबाला होगा।
रॉबिन उथप्पा ने अपना बयान देते हुए कहा, 'आगामी समय में हम 50 ओवर क्रिकेट में कमी देखेंगे। सिर्फ टी20 और टेस्ट क्रिकेट सामने आएंगे और शायद टी10 क्रिकेट भी। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बहुत सारे देशों को क्रिकेट से परिचित कराने का एक शानदार फॉर्मेट है।' रॉबिन के अनुसार आने वाले समय में क्रिकेट फैंस 50 ओवर क्रिकेट को अपना समय देना नहीं चाहेंगे क्योंकि यहां खेल लगभग 8 घंटे का होता है। वहीं दूसरी तरफ टी20 और टी10 तेजी से पूरे होते हैं और काफी रोमांचक भी रहते हैं।
बता दें कि रॉबिन उथप्पा पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट को लेकर चिंता जताई है। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान खाली स्टेडियम को देखकर ट्वीट करके चिंता जताई थी। युवराज सिंह ने लिखा, 'खाली स्टेडियम मेरे लिए चिंता का विषय है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि बीते साल यानी साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिस वजह से वनडे क्रिकेट काफी कम देखने को मिला, लेकिन इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में सभी टीमों ने कमर कसकर वनडे फॉर्मेट खेलना शुरू कर दिया है। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फैंस के बीच 50 ओवर क्रिकेट को लेकर लगाव वापस आता है या नहीं।