'अगर एमएस धोनी व्हीलचेयर पर भी होंगे तो भी सीएसके उन्हें खिलाएगी'
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से उबरने के बाद आईपीएल के आगामी सीज़न में अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये निश्चित तौर पर धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है लेकिन धोनी की टीम के साथी रॉबिन उथप्पा इस बात पर फिलहाल यकीन नहीं कर रहे हैं।
उथप्पा ने जोर देकर कहा है कि अगर एमएस धोनी व्हीलचेयर पर भी होंगे तो भी सीएसके उन्हें जरूर खिलाएगी। ना केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी के घुटने और पीठ की चोट की चिंताओं के बाद पिछले साल संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, मेगा आईपीएल फाइनल जीत के बाद, धोनी ने 2024 सीज़न में खेलने को लेकर भी रुख साफ कर दिया था।
अब धोनी के सीएसके टीम के साथी रॉबिन उथप्पा का मानना है कि फ्रेंचाइजी धोनी को छोड़ने का जोखिम नहीं उठाएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर एमएस व्हीलचेयर पर भी दिखेंगे तो भी फ्रेंचाइजी उन्हें खेलने की इजाजत देगी। उथप्पा ने जियोसिनेमा पर कहा, "सीएसके उन्हें खेलने देगी भले ही वो व्हीलचेयर पर क्यों ना हों! वो कहेंगे आप व्हीलचेयर से उतरो, बल्लेबाजी करो और फिर जहां जाना है जाइए।"
उथप्पा ने आगे कहा कि बल्लेबाजी कभी भी ऐसा मुद्दा नहीं रही जिसने एमएस धोनी के स्वास्थ्य को प्रभावित किया हो। धोनी की चोट उनकी कीपिंग के कारण बढ़ गई। आगे बोलते हुए उथप्पा ने कहा, "लेकिन मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी उनके लिए कोई मुद्दा है, मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी उनके लिए कभी कोई मुद्दा होगी। मुझे लगता है कि ये विकेटकीपिंग है। उनके घुटने घिस रहे हैं और उन्हें कीपिंग करना पसंद है। इसलिए, क्योंकि वो वहां रहकर अपनी टीम के लिए वैल्यू नहीं जोड़ पाएंगे इसलिए वो रिटायरमेंट ले सकते हैं।"
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि सीएसके 22 मार्च को चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 सीज़न अभियान की शुरुआत करेगी।