'आप सोच भी नहीं सकते उन पर क्या बीत रही होती है' रॉबिन उथप्पा ने इशारों-इशारों में सुरेश रैना के लिए जताया दुख
आईपीएल ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना(Suresh Raina) को कोई भी खरीदार नहीं मिला। जिसके बाद सीएसके के फैंस ने फ्रेंचाइज़ी पर काफी गुस्सा निकाला, इसी बीच फ्रेंचाइज़ी ने भी बताया कि अब रैना टीम में फिट नहीं होते हैं जिस वज़ह से उन पर बोली नहीं लगाई गई। अब चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने रैना पर ऑक्शन में बोली ना लगने के बाद इशारों ही इशारों में अपने मन की बात कहीं है और उस अनुभव को साक्षा किया है जो खिलाड़ी अनसोल्ड होने के बाद महसूस करता है।
रॉबिन उथप्पा ने एक इंटरव्यू में बिना सुरेश रैना का नाम लिए बात करते हुए कहा 'आप सोच भी नहीं सकते कि जो खिलाड़ी बिकते नहीं हैं उन पर क्या बीत रही होती है। यह बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं हो सकता। मेरी संवेदनाएं उन खिलाड़ियों के साथ जिन्होंने लंबे समय तक आईपीएल खेला लेकिन अब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। कई बार इससे काफी निराशा होती है।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला हो। 35 साल के सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक लगाते हुए 5528 रन बनाए हैं। आईपीएल में रैना के लिए पिछले दो सीज़न काफी अच्छे नहीं रहे थे, जिसे भी उन पर बोली ना लगने के पीछे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
रॉबिन उथप्पा ने बात करते हुए आगे कहा कि 'अचानक एक क्रिकेटर के रूप में आपकी वेल्यू ये बन जाती है कि आप पर कोई कितना खर्च करने को तैयार है। यह बहुत बेतरतीब है।'रॉबिन ने इस पर राय रखते हुए एक उपाय भी बताया है। इस बल्लेबाज़ का मानना है कि ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगती है जिससे ऐसा लगता है कि प्लेयर्स कोई जानवर है, इसलिए खिलाड़ियों का चुनाव ड्राफट के जरिए होना चाहिए।