रोहित और धवन हमारे हाथों से मैच ही छिनकर ले गए - सरफराज अहमद
एशिया कप में दूसरी बार भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। दुबई में खेले गए सुपर-4 के इस मैच में रोहित शर्मा और धवन के शतकीय पारी के आगे पाकिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
हार से मायूस पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच के बाद कहा - हमने कई कैच छोड़े। इस कारण मैच हमारे हाथ से निकल गया। अगर हमने सही समय पर कैच पकड़ लिए होते तो मैच काफी रोमांचक होना था। हमारे प्लेयर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह जीतने के लिए नाकाफी था।
पिच के बारे मैं सरफराज ने कहा- पिच बैटिंग के लिए काफी मुश्किल थी। पिच पर कई क्रैक थे जो नए बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे थे। इसी कारण हम शुरुआत में विकेटें खो बैठे। हमने पिछले कुछ मैचों में भी शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए थे। इस बार भी ऐसा ही हुआ।
रोहित और धवन की तारीफ़ की, कहा यह दोनों हमारे हाथों से मैच ही छिनकर ले गए। दोनों ने शानदार पारियां खेलीं। उनके पास हमारे मुकाबले अच्छे स्किल हैं। अब अगर हमें फाइनल में पहुंचना है तो हमें अपनी गलतियों को सुधारना होगा।
अब बांगलादेश के खिलाफ हमारा डू एंड डाई मैच है। उम्मीद है कि हम जीतकर टॉप पर आ जाएंगे।