IPL में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी, कोहली, धोनी और रोहित शर्मा को मिलते हैं इतने करोड़ रूपये !

Updated: Sun, Nov 17 2019 19:32 IST
twitter

17 नवंबर। आईपीएल 2020 का अगले सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। आईपीएल को दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग माना जाता है।

इस टूर्नामेंट में जहां क्रिकेट का डो़ज फैन्स को मिलता है तो वहीं ग्लैमर का भी तड़का आईपीएल में भारतीय फैन्स को मिलता है। आईपीएल में क्रिकेट खिलाड़ियों कीमत आसमान छूती है। ऐसे में आईए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा किस क्रिकेट खिलाड़ी को मिलती है। 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा पैसा आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को मिलता है। विराट कोहली को आईपीएल के एक सीजन में आऱसीबी फ्रेंचाइजी 17 करोड़ रूपये देते हैं तो वहीं दूसरी ओर सीएसके के कप्तान धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रूपये एक सीजन के लिए देती है। 

इसके साथ -साथ 4 दफा मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 15 करोड़ रूपये देती है।

इसके साथ - साथ दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी दिल्ली फ्रेंचाइजी एक सीजन खेलने के लिए 15 करोड़ रूपये देती है। जानिए यहां पूरी लिस्ट आगे क्लिक करके-

 

आइपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (RCB) - 17 करोड़ रुपये
एमएस धोनी (CSK) - 15 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा (MI) - 15 करोड़ रुपये
रिषभ पंत (DC) - 15 करोड़ रुपये

 15 करोड़ से कम पाने वाले खिलाड़ी, जानिए आगे क्लिक करके

 
 स्टीव स्मिथ (RR) - 12.50 करोड़ रुपये
डेविड वार्नर (SRH)- 12.50 करोड़ रुपये
बेन स्टोक्स (RR) - 12.50 करोड़ रुपये
सुनील नरेन (KKR) - 12.50 करोड़ रुपये
सुरेश रैना (CSK) - 11 करोड़ रुपये
मनीष पांडे (SRH) - 11 करोड़ रुपये
केएल राहुल (KXIP) - 11 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या (MI) - 11 करोड़ रुपये
एबी डिविलियर्स (RCB) - 11 करोड़ रुपये

10 करोड़ से कम पाने वाले खिलाड़ी, जानिए आगे क्लिक करक

 
राशिद खान (SRH) - 9 करोड़ रुपये
क्रुणाल पांड्या (MI) - 8.80 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार (SRH) - 8.50 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल (KKR) - 8.50 करोड़ रुपये
संजू सैमसन (RR) - 8 करोड़ रुपये
केदार जाधव (CSK) - 7.80 करोड़ रुपये
आर अश्विन (DC) - 7.60 करोड़ रुपये
21. दिनेश कार्तिक (KKR) - 7.40 करोड़ रुपये
22. जोफ्रा आर्चर (RR) - 7.20 करोड़ रुपये

7 करोड़ पाने वाले खिलाड़ी

 
जसप्रीत बुमराह (MI) - 7 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर (DC) - 7 करोड़ रुपये
रवींद्र जडेजा (CSK) - 7 करोड़ रुपये
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें