'ऐसा लगा जैसे वो कोहली के कप्तानी छोड़ने का इंतजार कर रहे हों, राहुल-रोहित के रिएक्शन पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का अटपटा बयान

Updated: Tue, Jan 18 2022 16:05 IST
Cricket Image for 'ऐसा लगा जैसे वह कोहली के कप्तानी छोड़ने का इंतजार कर रहे हों, राहुल-रोहित के रिएक (Image Source: Google)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी से भी संन्यास लेने का फैसला किया, जिसके बाद सभी फैंस और दिग्गजों ने विराट के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से ही विराट कोहली को लगातार ही उनके साथी खिलाड़ियों से उनके टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाइयां मिल रही है, लेकिन इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे रोहित और केएल राहुल विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का इंतजार कर रहे थे।

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने हैरान जताते हुए लिखा था कि 'Shoked, लेकिन इंडियन कैप्टन के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।'  वहीं साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट के दौरान विराट की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने भी विराट को एक सच्चा लीडर बताया था, साथ ही उन्होंने जो भी टीम के लिए किया उसके लिए विराट को धन्यवाद कहा था। लेकिन इन सब के बावजूद पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल इस बात का इंतजार कर रहे थे कि विराट कोहली कब टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ेंगे।

राशिद लतीफ ने बातचीत करते हुए कहा कि 'विराट कोहली एक ग्लोबल स्टार है। भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा? रोहित फिट नहीं है उन्होंने साउथ अफ्रीका का पूरा टूर ही मिस कर दिया जिसका मतलब है वो बहुत ज्यादा अनफीट हैं। केएल राहुल कप्तानी के काबिल नहीं है।' उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि 'मैं खिलाड़ियों को समझ नहीं सकता। अगर आप विराट कोहली को अच्छा कप्तान मानते हो, तो आपने कैसे उनके टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के फैसले को स्वीकार किया? ये बिल्कुल ऐसा था जैसे वे सभी इंतजार कर रहे थे कि विराट कोहली कब कप्तानी छोड़ेगा।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस सभी बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विराट और गांगुली के बीच जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था और अब विराट कप्तान नहीं है। अब विराट बैट के साथ आजादी से खेल पाएगा। उन्होंने विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि विराट ने कप्तानी छोड़कर बीसीसीआई को करारा तमाचा मारा है और अब वो बल्ले से प्रदर्शन करके बीसीसीआई को जवाब देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें