VIDEO: पेट पकड़कर झुके रोहित, रितिका और समायरा की सांसें अटक गईं

Updated: Sun, Mar 09 2025 20:59 IST
Image Source: X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल और इंडिया-न्यूजीलैंड की तगड़ी भिड़ंत। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैदान सजा हुआ है और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के लिए पूरा दम लगा रही है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन टांग दिए थे बोर्ड पर। अब एक्सपर्ट्स कह रहे थे कि पिच थोड़ी सूखी है और चेज़ करना इतना आसान नहीं होगा। लेकिन, जब हिटमैन मोड ऑन हो, तो फिर क्या डर?

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए और रोहित भाई तो एकदम आक्रामक मूड में थे। शुरू से ही कीवी बॉलर्स की धुलाई चालू कर दी थी। लेकिन तभी चौथे ओवर में ऐसा सीन देखने को मिला कि भारतीय फैन्स और स्टेडियम में बैठे उनकी वाइफ रितिका और बेटी समायरा का दिल एक पल को रुक गया।

हुआ ये कि रोहित शर्मा बैटिंग करते-करते अचानक पेट पकड़कर झुक गए। कैमरा सीधा घूमकर रितिका और समायरा पर आ गया। दोनों के चेहरे पर टेंशन साफ दिख रही थी। पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया, लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि रोहित को अचानक क्या हो गया।

VIDEO:

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं थी। टीम का फिजियो दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचा। रोहित को थोड़ी केयर दी, कुछ दवा-पानी कराया। उस दौरान अर्शदीप सिंह भी पानी की बोतल लेकर हाजिर हो गए। कुछ ही मिनट में रोहित वापस मूड में आ गए और फिर से वही पुराना हिटमैन अवतार दिखा दिया। चौके-छक्कों की बारिश चालू कर दी जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

स्टेडियम में बैठे फैन्स ने भी राहत की सांस ली और रितिका की मुस्कान भी वापस लौट आई।  हलांकि जब रोहित शर्मा 76 पर खेल रहे थे रचिन रविन्द्र ने विकेट किपर के हाथों कैच दिलवाकर कर उनकी विकेट ले ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें